उद्योगपति सोमानी का गायब बैग
आधार कार्ड और घड़ी ओडिशा के किडनैपर के घर से बरामद
रायपुर । उद्योगपति प्रवीण सोमानी का गायब बैग, आधार कार्ड और घड़ी ओडिशा के अपहरणकर्ता प्रदीप भूयान उर्फ बाबू घर से जब्त किया गया। अपहरण के बाद वह प्रवीण का बैग अपने घर लेकर चला गया था। बैग में प्रवीण का आधार कार्ड और कुछ फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज थे। प्रवीण की घड़ी बाबू को पसंद आ गई थी। गैंग लीडर पप्पू से मांगकर वह घड़ी ले गया था। पुलिस ने बाबू के अलावा उसके साथी शिशिर स्वायीन और तूफान गोड़ की तीन दिन की पुलिस रिमांड ली है। तीनों से अधिकारी अगल-अलग पूछताछ कर रहे हैं। अपहरण की वारदात में शामिल तीनों आरोपी पप्पू चौधरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पहली बार पप्पू के साथ काम किया है। उनकी मुलाकात गुजरात के सूरत जेल में हुई थी। मुन्ना नाहक ने उनका परिचय पप्पू चौधरी से करवाया था। उसी के कारण वे गैंग में शामिल हुए थे। धरसींवा टीआई बृजेश तिवारी ने बताया कि शिशिर, तूफान और बाबू से अलग-अलग पूछताछ की गई। तीनों ने अपहरण की वारदात करना कबूल कर लिया है। शिशिर ने बताया कि अगर फिरौती लेने में कामयाब हो जाते तो, उन्हें 10-15 लाख रुपए मिलते। पप्पू उनकी नेपाल में रहने की व्यवस्था भी करने वाला था। फरारी के दौरान वे छह महीने वे नेपाल में रहका काम करते, लेकिन रायपुर पुलिस ने उनकी प्लानिंग फेल कर दी। तीनों से पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
तीनों की हिस्ट्री ओडिशा से मंगवाई
अफसरों ने तीनों की जानकारी ओडिशा पुलिस को भेजकर उनसे ब्योरा मांगा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिशिर का लूटपाट का रिकॉर्ड है। तूफान और बाबू पहले मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस अफसरों को पड़ताल में पता चला है कि ओडिशा गंजाम के ज्यादातर लोग रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात जाते हैं। सूरत के ज्यादातर कपड़ा मिल में गंजाम के लोग काम करते हैं। वहां स्थानीय मजदूर बहुत कम हैं। पिछले कुछ अर्से से वहां होने वाली वारदातों में गंजाम के लोगों के नाम ज्यादा आ रहे हैं। वे वहां रहकर कुछ दिन मजदूरी करते हैं, फिर गैंग बनाकर वारदात करने लगते हैं। गंजाम के कुछ जनजाति के लोग ऑटो में उठाईगिरी करने में माहिर है। बैग से पलक झपकते ही जेवर और कैश पार कर देने में उन्हें महारत है। अब यह गिरोह लूटपाट और चोरी भी करने लगा है।
गैंग लीडर को पकड़ने प्लानिंग
अपहरण गैंग के लीडर पप्पू चौधरी को पकड़ने की प्लानिंग की जा रही है। एसएसपी आरिफ शेख का दावा है कि जल्द ही पप्पू रायपुर जेल में बंद किया जाएगा। अफसरों का मानना है कि एक भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने से यूपी-बिहार और ओडिशा के गिरोहबाजों में इसका प्रभाव पड़ेगा और कोई भी बाहरी गिरोह यहां वारदात नहीं करेगा। पुलिस के पास पप्पू सहित गिरोह के सभी सदस्यों की जानकारी है। मुन्ना नाहक, अनिल चौधरी, तूफान, शिशिर, और बाबू की गिरफ्तारी हो चुकी है। अपहरण में शामिल पांच आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस की टीम पांचों की तलाशी में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस का फोकस पप्पू चौधरी पर है। वही गैंग लीडर है। इस वजह से के कारण पकड़े जाने पर बाकी लोग भी पकड़े जाएंगे। पप्पू को पकड़ने के लिए बिहार और यूपी पुलिस की भी मदद ली जा रही है, क्योंकि पप्पू वैशाली नहीं तो यूपी के अंबेडकर नगर में छिप सकता है। वहां पर मुखबिर भी बनाया गया है।
बाद में पता चला किसी और काे उठा लिए
ओडिशा के मुन्ना नाहक के करीबी शिशिर ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने प्रवीण को अपने कब्जे में लेकर कार में बिठा लिया, तब उन्हें पता चला कि ये कोई दूसरा है। पप्पू चौधरी के गैंग के किसी सदस्य ने पहली बार ये बात स्वीकार की है। हालांकि प्रवीण के अपहरण के दो दिन बाद से शहर में चर्चा थी कि अपहरणकर्ता किसी और उद्योगपति का अपहरण करने आए थे। प्रवीण को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर पांच आरोपियों को पकड़ा भी जा चुका है। पहली बार किसी ने स्वीकारा कि उनका टारगेट कोई दूसरा था। लाल रंग की कार के चक्कर में वे प्रवीण को उठा ले गए। हालांकि टारगेट की जानकारी सिर्फ पप्पू और मुन्ना को थी। उन्होंने ही रेकी थी। 8 जनवरी घटना के दिन शिशिर और तूफान दोनों पप्पू की ही कार में बैठे हुए थे। पप्पू ने जैसे ही कार में प्रवीण को बैठाया, तब उन्होंने कट्टा तान दिया। प्रवीण को चेतावनी दी कि अगर उसने शोर मचाया या भागने की कोशिश करेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।
क्राइम सीन रि-क्रिएशन
पुलिस शिशिर, तूफान और बाबू को लेकर मंगलवार की शाम सिलतरा से परसुलीडीह और धनेली गई। पुलिस ने क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया। उन्होंने बताया कि वे कहां पर इंतजार कर रहे थे। प्रवीण को ओवरटेक करके कैसे रोका गया? उसे किस रास्ते से यूपी ले गए? उन्होंने कहां पर गाड़ी का नंबर बदल दिया। घटना स्थल पर आरोपियों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा पुलिस ने पप्पू और उसके फरार साथियों की जानकारी ली है।