तेलंगाना में कोरोना के 364 मामले / 7 दिन पहले सीएम केसीआर राज्य को कोरोनामुक्त घोषित करने की तैयारी में थे, अब लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने के पक्ष में





नई दिल्ली. सात दिन पहले ही तेलंगाना को कोरोना फ्री राज्य घोषित करने की तैयारी कर रहे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अब लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सुझाव दे रहे हैं। एक बैठक में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से 3 जून तक बढ़ाना सही रहेगा और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में अपील भी करेंगे। ये खबर सोमवार को आई है, जिस नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद पर एक्शन प्लान पर काम करने को कहा है। मोदी ने भी संकेत दिए कि लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। उन्होंने अपने मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद की प्राथमिकताएं तय करने को कहा है। तेलंगाना ही नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। 





तेलंगाना में कोरोना से अब तक 12 की मौत
पहले न्यूज एजेंसी ने कहा था कि तेलंगाना सीएम राव ने घोषणा कर दी है कि राज्य में लॉकडाउन 15 अप्रैल से 3 जून तक लागू किया जाएगा। लेकिन, फिर मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया कि सीएम ने यह सुझाव दिया था। इसे लागू करने के लिए अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। सीएमओ ने कहा कि कोरोनावायरस पर आई एक रिपोर्ट को मद्देनजर सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही थी। के चंद्रशेखर राव ने करीब एक हफ्ते पहले दावा किया था कि उनका राज्य 7 अप्रैल तक कोरोना फ्री स्टेट हो जाएगा। हालांकि, राज्य में अबतक 364 संक्रमित सामने आए हैं और 12 की मौत हुई है।


लॉकडाउन खत्म होगा, यह कहना अभी असंभव- यूपी सरकार
सोमवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन खुलने की संभावना नहीं है। एक भी कोरोना का केस प्रदेश में होता तो हम लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं रहेंगे। अवस्थी ने कहा- रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्मगुरुओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया था। धर्मगुरुओं का सुझाव आया है कि मोहल्ला वॉरियर बनाया जाए। प्रदेश में कोविड-19 का लोड बढ़ गया है, इसलिए अभी लोगों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार करना चाहिए। लॉकडाउन 14 अप्रैल को खुलेगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता है। प्रदेश में टेस्टिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। सभी 75 जनपद में कम से कम टेस्टिंग कलेक्शन सेंटर जरूर होने चाहिए।


मोदी ने मंत्रियों से कहा- लॉकडाउन के बाद लिए जाने वाले 10 फैसले बताएं



  • मोदी ने लॉकडाउन के बाद के एक्शन प्लान पर काम करने के निर्देश भी मंत्रियों को दिए हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे उन इलाकों में विभागों को धीरे-धीरे खोलने की योजना बनाएं, जो कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट के रूप में नहीं उभरे हैं। 

  • मोदी ने मंत्रियों से 10 बड़े फैसलों और 10 प्राथमिकताओं की सूची बनाने को कहा है। 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।