संभाग आयुक्त ने कलेक्टर के साथ देखा रोप-वे का कार्य
ग्वालियर l शहर में बहुप्रत्याशित रोप-वे निर्माण के कार्यों का संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बुधवार को कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के साथ अवलोकन किया। उन्होंने फूलबाग तथा ग्वालियर किले पर जाकर भी अवलोकन किया।
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन से रोप-वे के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी ली। किले पर जाकर रोप-वे स्थल का निरीक्षण किया और कलेक्टर अनुराग चौधरी से रोप-वे के संबंध में आवश्यक चर्चायें कीं। इस मौके पर सिंधिया स्कूल के लोग भी उपस्थित थे।
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
ग्वालियर में निर्मित किए जा रहे रेलवे ओवरब्रिजों के निर्माण में सेतु निर्माण विभाग एवं रेलवे के साथ समन्वय के मुद्दे को लेकर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को और गति प्रदान करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने शहर में निर्मित किए जा रहे चारों रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के संबंध में रेलवे के माध्यम से की जा रही कार्रवाई तथा सेतु निर्माण विभाग को रेलवे की ओर से अपेक्षित सहयोग के संबंध में चर्चा की।
इसके साथ ही शहर में यातायात को और व्यवस्थित करने हेतु रेलवे गेटों को ठीक करने के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एडीएम टी एन सिंह, सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मोहन सिंह, रेलवे के कार्यपालन यंत्री ए के जैन सहित पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।