सामाजिक कार्यकर्ता का बेटा बैंककर्मी से हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार

सामाजिक कार्यकर्ता का बेटा बैंककर्मी से हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार


रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित एक कैफे में दो माह पहले बैंककर्मी से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने गुरुवार देररात सामाजिक कार्यकर्ता के बेटे हर्षवर्धन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हर्षवर्धन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरी घटना का पता चला। घटना सिविल लाइंस क्षेत्र की है।


जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर 2017 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ब्लू स्काई कैफे में एक बैंककर्मी से मारपीट हुई थी। आरोप है कि ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा ने बैंक कर्मी कवीश पांडेय के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी। इसके अलावा उसका पर्स, मोबाइल फोन और बाइक की चाभी भी लूट ली थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने हर्षवर्धन के साथियों सौरभ व हिमांशु की पहचान की थी।