रीवा में अस्पताल की दूसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौत
रीवा। जहरीली दवा खाने पर इलाज के लिए भर्ती कराए गए युवक ने मंगलवार देर रात संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान विजय (22) पिता बाबूलाल यादव निवासी मुड़हा जिला सतना के रूप में की गई है।
दूसरी मंजिल के सर्जिकल विभाग के वार्ड में भर्ती कराया गया था
बताया जाता है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल से उसे शाम को दूसरी मंजिल के सर्जिकल विभाग के वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात लगभग 11 बजे युवक अचानक वार्ड से बाहर निकला और जब तक लोग कुछ समझ पाते, वो कूद गया।
अस्पताल में मच गई अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार युवक के छलांग लगाने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया है।
एक पखवाड़े पूर्व हॉस्पिटल में भाई-बहन ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी
पीएम के बाद बुधवार को शव स्वजनों को सौंप दिया गया। लगभग एक पखवाड़े पूर्व गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भाई-बहन ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिसमें भाई की मौत हो गई थी। जबकि इस वाकये में घायल बहन का इलाज अभी भी चल रहा है।