रायगढ़ को मिल सकती हैं 4 ट्रेनें, एफओबी,
प्लेटफाॅर्म सौंदर्यीकरण के लिए बजट की उम्मीद
बिलासपुर जोन में ट्रैक चेंज करने का प्रस्ताव भी शामिल
बिलासपुर जोन की ओर से अंब्रेला वर्क में आरओबी, आरयूबी, ट्रैक चेंज, एफओबी निर्माण और प्लेटफाॅर्म के विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इन प्रस्ताव में रायगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए नया एफओबी, ट्रैक चेंज और प्लेटफार्म के रिनोवेशन का प्रस्ताव शामिल है। स्थानीय अफसरों के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव शामिल किया गया। प्रस्ताव स्थानीय अफसरों और जेडआरयूसीसी सदस्यों से मिली डिमांड पर की गई है।
रायगढ़ प्लेटफाॅर्म की स्थिति काफी जर्जर है। इसलिए प्लेटफाॅर्म के रिनोवेशन के लिए बजट मिल सकता है। इसी के साथ पूरे बिलासपुर जोन में ट्रैक चेंज करने के लिए भी बजट मिलेगा। रेलवे कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत, नए क्वार्टर निर्माण जैसी योजनाओं के लिए बजट की मांग की गई है। खरसिया धरमजयगढ़ रेल लाइन पर पुराने बजट में ही शामिल है। अभी फिलहाल इसमें कोई बढ़ोत्तरी बजट में शामिल नहीं होने की बात कही जा रही है।
इन चार ट्रेनों के ठहराव को भी मंजूरी की उम्मीद
- 22909-910 पुरी एक्सप्रेस
- 22893-894 हावड़ा से सांई नगर शिरडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17005-006 सिकंदराबाद-दरभंगा
- 22845-846 हटिया- पुणे एक्सप्रेस
प्लेटफार्म के लिए ये घोषणाएं
- प्लेटफार्म नंबर दो पर टायलेट बनाए जाने की घोषणा हुई।
- दिव्यांग यात्रियों के लिए लिफ्ट बनाने की बात कही गई थी।
- वेटिंग हॉल में यात्री सुविधाएं बढ़ाना।
- टिकट काउंटर एरिया को संवारना।
सुविधा मिलने की उम्मीद
हमने प्रस्ताव भेज दिए हैं। यात्री सुविधाओं से संबंधित काफी कुछ मिलने की उम्मीद है। पुराने बजट में शामिल होने के बाद भी जिनपर काम नहीं हुआ। मैं उन्हें दिखवाता हूं।
साकेत रंजन, सीपीआरओ, एसईसीआर।