पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान समाप्त

पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान समाप्त


70% से ज्यादा वोटिंग, मतपत्रों की गिनती जारी


रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को पहले चरण का मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद से मतों की गिनती शुरू हो गई है। बस्तर समेत 57 विकासखंडों में 70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयाेग किया। इस बीच बस्तर में हुई नक्सली हिंसा के बावजूद मतदाताओं का उत्साह बना रहा। प्रदेश में तीन चरणों में हो रहे मतदान का दूसरा चरण 31 जनवरी और तीसरा व अंतिम चरण 3 फरवरी को होगा। पूरे चुनाव में 2 लाख 86 हजार 574 प्रत्याशी मैदान में हैं।


फैक्ट फाइल

























मतदानविकासखंडमतदान केंद्र
प्रथम चरण5712572
द्वितीय चरण366289
तृतीय चरण5310714




























कुल मतदान केंद्र12572 (प्रथम चरण)
संवेदनशील मतदान केंद्र3210
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र1119
पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन29657
सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन216
जनपद पंचायत सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचन46

बीजापुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या, बलौदाबाजार में तहसीलदार से हुई हाथापाई


पंचायत चुनाव से पहले ही नक्सली लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इसका असर पहले चरण में साफ नजर आया। दंतेवाड़ा में जहां नक्सलियों ने पोटली-अरनपुर मार्ग पर बैनर बांध और पोस्टर फेंक चुनाव का बहिष्कार किया। वहीं बीजापुर में सोमवार देर शाम अपहृत किए गए सरपंच प्रत्याशी के पति व रिटायर्ड सहायक पुलिस आरक्षक की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। इन सबके बच मतदान के दौरान पहली बार नदी पार के गांव पाहुरनार के पोलिंग बूथ पर दंतेवाड़ा कलेक्टर और एसपी पहुंचे।


मतदान के दौरान प्रत्याशी के साड़ी बांटने की शिकायत मिली तो हुआ हंगामा


दूसरी ओर बलौदाबाजार में प्रत्याशी और तहसीलदार के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि कसडोल तहसीलदार मतदान के दौरान साड़ी बांटने की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत क्रमांक 15 पर पहुंचे थे। वहां विवाद होने के बाद प्रत्याशी नवीन मिश्रा ने हाथापाई कर दी। हालांकि बाद में समझाइश कर मामला शांत कराया गया। वहीं बलरामपुर की ग्राम पंचायत जमुनिया में ग्रामीणों ने सरकारी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैनर लगा दिए और मतदान का बहिष्कार कर दिया।


पहले चरण का चुनाव में उत्साह, पर अव्यवस्था का शिकार


दंतेवाड़ा के नकुलनार में कोरलापाल बूथ पर मधुमक्खी के हमले से कई लोग घायल हुए। 5 को गीदम के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।


बीजापुर में सरपंच का चुनाव लड़ रही महिला सुंदरी ताती के पति को अगवा कर नक्सलियों ने की हत्या। 


राजनांदगांव में छुईखदान ब्लाक के कोहड़ाटोला में शिक्षक थानसिंह मरकाम की हार्टअटैक से मौत हो गई। थानसिंह मरकाम शिक्षाकर्मी से हाल ही में एलबी शिक्षक बने थे। 


बीजापुर में कर्तव्य प्रमाणपत्र जारी नहीं होने की वजह से 71 मतदान दल के 355 मतदान कर्मी और रिज़र्व पार्टी के 35 मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।


एक करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने अधिकारों का प्रयोग


तीनों चरण में हो रहे इस चुनाव में कुल 2 लाख 86 हजार 574 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 27 जिले में 400 जिला पंचायत सदस्य, 2979 जनपद पंचायत सदस्य, 11664 सरपंच और एक लाख 60 हजार 725 पंचों का चुनाव होगा। पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच का चुनाव पंच करेंगे। प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 वोटर अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। इसमें पुरुष 95 लाख 54 हजार 252 और महिला 72 लाख 69 हजार 274 वोटर हैं।


इनमें पंच पद के लिए 2 लाख 23 हजार 737, सरपंच पद के लिए 48 हजार 412, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 हजार 320 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 1905 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान बैलेट पेपर से होगा। पंचायत चुनाव के लिए 29 हजार 525 बूथ बनाए गए हैं। रायपुर के तिल्दा, आरंग, अभनपुर, धरसीवां विकासखंडो में चुनाव होगा। वहीं बस्तर संभाग के 7 जिलों के 3,894 मतदान केंद्रों में निर्वाचन अधिकारियों की कड़ी नजर रहने वाली हैं। यहां के लगभग 1500 अति सवेदनशील मतदान केंद्रों में महिलाओं की ड्यूटी नही लगाई जाएगी