पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस काे बढ़त

पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस काे बढ़त


गोड़ी में मतदान दल को बनाया बंधक


रायपुर । पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को दुर्ग, धमतरी और सरगुजा में ज्यादा जीत मिली है। वहीं भाजपा को जशपुर और राजनांदगांव में बढ़त मिली है। सरगुजा जिला पंचायत सदस्य की सातों सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। मंगलवार को पहले चरण के तहत सरगुजा जिले की 14 में से सात सीटों पर मतदान हुआ। इसके तुरंत बाद हुई मतगणना में सभी सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी रहे। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक दो से आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने 19 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। क्षेत्र क्रमांक तीन से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अनिमा केरकेट्टा ने 9 हजार वोटों से हराया। क्षेत्र क्रमांक चार से सरला सिंह, पांच से अर्पिता सिंहदेव, छह से राधा रवि और सात से राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की है। इधर, कांकेर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्यों के आए परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं। कांग्रेस ने 4 सीट में जीत दर्ज की है।


चुनावी नतीजों को लेकर शुरू हुआ बवाल


जगदलपुर में शहर की सीमा से सटे खुटपदर पंचायत के कोपागुड़ा के मतदान केंद्र में चुनावी नतीजों को लेकर शुरू हुआ बवाल बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार को मतदान के बाद मतगणना में यहां के ग्रामीणों ने मतदान दल पर वोटों के हेरफेर का आरोप लगाया है। यही नहीं, अाक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान दल की बस को मतगणना स्थल पर रुकवाया और दोबारा से वोटों की गिनती भी करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के 2 नंबर बूथ पर गिनती के बाद गड़बड़ी की गई है। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सुब्रतो विश्वास ने बताया कि गांव में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें मुख्य मुकाबला तिलोत्तमा कश्यप और रायबाली के बीच था। मतदान के बाद जब 2 नंबर बूथ में वोटों की गिनती की गई तो तिलोत्तमा कश्यप 6 वोटों से आगे थीं। इसके बाद उनके समर्थक जश्न मनाने लगे, लेकिन जब मतदान दल ने फाइनल रिपोर्ट दी तो रायबाली को 9 वोटों से विजयी बता दिया गया।


ग्रामीण बोले- नहीं करेंगे मतदान, प्रत्याशियों के गांव में प्रवेश करने पर भी लगाई रोक


जशपुरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण समाप्त होने के बाद दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। दुलदुला जनपद पंचायत क्षेत्र के गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं होने से ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के गांव में प्रवेश पर लगाई रोक लगा दी है।


सोनपैरी गांव में मतगणना के दौरान मतपत्र को फाड़कर फेंका


रायपुर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में राजधानी से लगे गांवों में कई तरह के विवाद की शिकायतें सामने आ रही हैं। पुलिस ने एक मामले में केस दर्ज कर लिया है। मंदिर हसौद सोनपैरी गांव में मतगणना के दौरान मतपत्र ही फाड़कर फेंक दिया गया। मतदान दल के साथ बदसलूकी की गई, वहीं गाेढ़ी में मतदान दल को बंधक बना लिया गया। शहर से फोर्स भेजा गया, तो मतदान दस के सदस्य स्कूल से बाहर आ पाए। तीन घंटे तक स्कूल के भीतर ही बंद थे। पुलिस ने बताया कि सोनपैरी गांव में मंगलवार की रात मतपत्रों की गिनती चल रही थी। उसी समय वहां बैठे राजेंद्र जांगड़े, गुलाब जांगड़े, गौरीशंकर, छगनलाल, रिछेंद्र डहरिया और कमल महिलांगे समेत अन्य ने हंगामा शुरू कर दिया। गणना करने वाले कर्मचारियों के हाथों से मतपत्र छिन लिए और उसे फाड़कर फेंक दिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचंे। आरोपियों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज किया है।


तहसीलदार से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार


कसडोल में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से साड़ी, टी-शर्ट बांटने के शिकायत की जांच पर पहुंचे निर्वाचन अधिकारी एसएल सिन्हा से मारपीट करने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नवीन मिश्रा एवं उनके समर्थकों कमल बघेल एवं ओमप्रकाश रात्रे को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी प्रत्याशी और उसके परिवार के लोगों ने गांव की महिलाओं को उकसाकर निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ शपथ पत्र लिखकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर एसडीओपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।