MP के सरकारी स्कूलों के 9वीं व 10वीं में जुड़ेंगे पांच नए वोकेशनल कोर्स

MP के सरकारी स्कूलों के 9वीं व 10वीं में जुड़ेंगे पांच नए वोकेशनल कोर्स





भोपाल। अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के पाठयक्रम में कुछ नए व्यवयायिक कोर्स शामिल किया जा रहा है। कौशल विकास पर आधारित दो वर्षीय पाठयक्रम को कक्षा 9वीं से लागू किया जाएगा, जबकि दसवीं कक्षा में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा का आयोजन होगा और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंडित सुंदरलाल शर्मा सेंट्रल इंस्टीयूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के सहयोग से अभी दो वर्षीय जॉबरोल योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत शैक्षणिक सत्र 2018-2019 से संचालित है। इसकी शुरुआत बीते साल सीहोर जिले के शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय रामपुर से किया गया था। जहां कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को पांच ट्रेंड में प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ष कक्षा दसवीं में अन्य चार ट्रेंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सत्र 2020-21 से शिक्षा विभाग इस योजना को अन्य सरकारी स्कूलों में भी लागू करने जा रहा है। इससे सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूली पाठयक्रमों के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


इन पाठयक्रमों में मिलेगा प्रशिक्षण


इस साल से सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में चार ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें एग्रीकल्चर, प्लम्बिंग, सुईंग मशीन ऑपरेटर, आटोमेटिव शामिल है। वहीं कक्षा दसवीं में पांच ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आईटी, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, रिटेल व सिक्यूरिटी प्रमुख है।


इन कोर्सों का निर्धारित अंक


प्रदेश के 556 शासकीय स्कूलों के कक्षा दसवीं में दो वर्षीय जॉबरोल कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके अंक भी अंकसूची में शामिल किए जाएंगे। 9वीं व 10वीं दोनों ही कक्षाओं में व्यावसायिक परीक्षा के लिए 100 अंक का पूर्णांक निर्धारित किया गया है।




Popular posts
कोरोना का मरकज / जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सुप्रीम कोर्ट से गुहार- तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज पर रोक लगाएं
Image
3 साल की मासूम से दूष्‍कर्म व हत्‍या के मामले में दोषी को फांसी
Image
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम का संदेश / मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
Image
तेलंगाना में कोरोना के 364 मामले / 7 दिन पहले सीएम केसीआर राज्य को कोरोनामुक्त घोषित करने की तैयारी में थे, अब लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने के पक्ष में
Image
 हरियाणा भाजपा ने बढ़ाया कदम, राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि दी
Image