मतदाताओं को बांटने के लिए स्कॉर्पियो में भरकर लाए थे साड़ी, बर्तन और शराब

मतदाताओं को बांटने के लिए स्कॉर्पियो में भरकर लाए थे साड़ी, बर्तन और शराब


कवर्धा । छत्तीसगढ़ में हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह से के हथकंडे अपना रहे हैं। सोमवार को हुए अंतिम चरण के मतदान से पहले कवर्धा में वोटरों को बांटने के लिए लाई गई साड़ी, बर्तन, कंबल और शराब भारी मात्रा में बरामद की गई है। पांडातराई क्षेत्र के दामापुर में रविवार देर रात जहां एसडीएम ने स्कॉर्पियो से इन सारे सामानों को जब्त किया। वहीं भगतपुर तिराहे पर एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


प्रत्याशी के समर्थक सहित सामान को पुलिस के हवाले किया गया


पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने बताया कि रविवार रात ग्राम पंचायत भगतपुर के कुछे गांवों में वोटिंग से पहले मतदाताओं को लालच देने की शिकायत मिली थी। इस पर एसडीओपी नरेंद्र वेंताल के साथ टीम ने दबिश दी। इस दौरान एक स्कॉपियो से बड़ी मात्रा में साड़ी, बर्तन, शराब और कंबल बरामद हुआ है। वोटर्स को प्रलोभन देने के लिए ये सामान बांटे जा रहे थे। पकड़े गए लोग प्रत्याशियों के समर्थक बताए जा रहे हैं। जब्त की गई सामग्रियों को पांडातराई थाने के सुपुर्द किया गया है।


चुनाव को प्रभावित करने बंंटवाई जा रही थी शराब


वहीं पांडातराई थाना क्षेत्र के ही ग्राम भगतपुर तिराहे पर रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से शराब बरामद की। कार से 2 पेटी में 83 पौवा शराब बरामद हुई है। इस शराब को चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटने लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्राम रूसे निवासी दीप चंद्रवंशी (26), कवर्धा निवासी सौरभ शर्मा (26) और भारत सिंह कश्यप (23) शामिल हैं।


Popular posts
कोरोना का मरकज / जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सुप्रीम कोर्ट से गुहार- तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज पर रोक लगाएं
Image
3 साल की मासूम से दूष्‍कर्म व हत्‍या के मामले में दोषी को फांसी
Image
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम का संदेश / मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
Image
तेलंगाना में कोरोना के 364 मामले / 7 दिन पहले सीएम केसीआर राज्य को कोरोनामुक्त घोषित करने की तैयारी में थे, अब लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने के पक्ष में
Image
 हरियाणा भाजपा ने बढ़ाया कदम, राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि दी
Image