माेमिनपारा में गाड़ियां जलाने का खेल, 2 दिन में 3 कारें फूंकीं

माेमिनपारा में गाड़ियां जलाने का खेल, 2 दिन में 3 कारें फूंकीं


गैंगबाजों के विवाद की चर्चा


रायपुर । आजाद चौक मोमिनपारा में गैंगबाजों के बीच विवाद के बाद पिछले दो दिन से सड़क पर खड़ी कारें जलने की घटना हो रही है। शनिवार की रात एक कार में अाग के बाद रविवार की सुबह दाे गाड़ियों में आग लगा दी गई। दो दिन में 100 मीटर के दायरे में तीन कारें जलने से यहां रहने वाले सकते में हैं। कार जलाने वालों की पहचान तो नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटना को गैंगबाजों के बीच हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पूरे इलाके में भी यही चर्चा है। हालांकि जिन लोगों की गाड़ियां जली हैं, उनका गैंगबाजों या उनके झगड़े से कोई सरोकार नहीं है।


पुलिस को घटना के स्थल के पास कुछ संदेहियों के फुटेज मिले हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। चर्चा है कि फुटेज में गैंगबाजों के एक गुट के कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने उसकी पुष्टि के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में गैंगबाजों से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ है। उसमें एक गैंग के सदस्य और उससे जुड़े लोगों को जान बचाने के लिए जेल जाने की चेतावनी जा रही है। उन्हें कहा गया कि कि यदि वे शहर में घूमते पाए गए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। अॉडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। मौदहापारा और रहमानिया चौक के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।


पेट्रोल डालकर जलायी : आजाद चौक पुलिस के अनुसार मोमिनपारा के अशफाक और खुस्तर मेहंदी की कार घर के बाहर रोड के किनाने खड़ी थी। तड़के इन गाड़ियों को पेट्रोल डालकर जलाया गया। आस-पास रहने वाले कई लोग जाग चुके थे। वे बाहर आ गए। उन्होंने चीख पुकार मचाकर उन्हें भी उठा दिया। वे भी हड़बड़ाकर बाहर आ गए, लेकिन कारों में लगी आग बुझायी नहीं जा सकी। आग इतनी भड़क चुकी थी कि प्रयास करने का मौका ही नहीं मिला। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि पुलिस का दावा है कि कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी थी। वही आग फैलते हुए कार तक पहुंच गई। जबकि घटनास्थल पर मौदहापारा के एक युवक का फुटेज मिला है। उस पर संदेह जाहिर किया जा रहा है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने एक ऑडियो पुलिस को भेजा है। उसकी जांच की जा रही है। उसमें अब्दुल गनी और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी है, जो चाकूबाजी में शामिल थे।