क्रिकेट सट्टे के पुराने विवाद में युवक को देर रात मारा चाकू, हालत गंभीर
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस बार क्रिकेट सट्टे के विवाद में बदमाशों ने गुरुवार देर रात एक युवक को चाकू मार दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस दौरान बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक का भी हाथ तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है। मुख्य आरोपी आदतन अपराधी है।
युवक पर चाकू से किए गए कई वार
जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट सट्टे पर पुराने लेन-देन के मामले में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे नयापारा निवासी शाहनवाज को कुछ लोगांे ने मोमिनपारा इलाके में बुलाया। वहां पर विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद में बदमाशों ने शाहनवाज को चाकू मार दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए स्थानीय युवक हफीज का भी हाथ तोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर घायलों काे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि वारदात में नयापारा निवासी आबिद के गुर्गे अब्दुल गनी, इमरान,दस्तगीर और जमन ईरानी ने युवक पर चाकू से कई वार किए हैं। घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की लापरवाही के चलते हुई वारदात
नयापारा निवासी आबिद हसन रायपुर शहर का पुराना और आदतन बदमाश है। वह सट्टा की खाईवाली और ब्याज के पैसे की देने का काम करता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व आबिद हसन का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वो अपने सटोरिये सरगना ज़ोहेब अली के साथ न्यायालय में अपने बाकी सटोरिये साथी जिसमें उसका सगा भाई ख़ालिग व अन्य लोगों से आपस में बात कर रहे थे। ऑडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस के कुछ अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि वे कार्यवाही करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
सूत्रों के मुताबिक आबिद हसन पिछले कुछ दिनों से अपने अन्य सटोरिये साथियों के साथ आईपीएल 2020 के सट्टे की तैयारी कर रहा था। इसके लिए अाबिद हसन ने रायपुर शहर के जुसमे बैजनाथपारा अखाड़ा, नयापारा, रहमानिया चौक, गोलबाजार, आज़ाद चौक, पचपेडिंनाका, मोमिनपरा, राजातालाब, सद्दू हाउसिंग कॉलोनी, सिटी कोतवाली, टिकरापारा, मालवीय रोड, शास्त्री बाजार सब्ज़ी मार्किट एवं अन्य क्षेत्रों में अपने सटोरियों का जाल फैला रहा था। अब इस घटना के बाद शहर में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है।