खनिज विभाग द्वारा 8 अवैध उत्खनन एवं 48 अवैध परिवहन के प्रकरण पंजीबद्ध, 17 लाख का किया जुर्माना


खनिज विभाग द्वारा 8 अवैध उत्खनन एवं 48 अवैध परिवहन के प्रकरण पंजीबद्ध, 17 लाख का किया जुर्माना






शिवपुरी । खनिज विभाग शिवपुरी द्वारा अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए समय-समय पर कार्यवाहियां की जाती है।द्ध इसी क्रम में करीब 45 दिनों के भीतर खनिज विभाग जिला शिवपुरी द्वारा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर करीब आधा सैकड़ा कार्यवाहियां की गई और इस कार्यवाही में करीब 17 लाख रूपये तक का जुर्माना लगाकर राजस्व वृद्धि में योगदान दिया गया। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के निर्देशन में की गई इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही में कुल 8 अवैध उत्खनन की कार्यवाहियां की गई जिसमें 5 का निराकरण किया गया और इस पर अर्थदण्ड 8 लाख 25 हजार रूपये लगाया गया जिसमें 3 प्रकरण अभी सक्षम न्यायालय में निराकरण हेतु विचाराधीन है। इसी प्रकार से अवैध परिवहन के मामले में खनिज अधिकारी श्री शर्मा द्वारा कुल 48 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 26 प्रकरणों का निराकरण किया गया और इस अवैध परिवहन के मामले में 8 लाख 36 हजार 525 रूपये का अर्थदण्ड लगाकर राशि जमा कराई गई। जिसमें अभी भी 22 प्रकरण सक्षम न्यायालय में निराकरण हेतु विचाराधीन है। इस तरह जिले में विगत 45 दिनों में अवैध उत्खनन के 08 एवं परिवहन के 48 प्रकरण दर्ज किए गए जिनके निराकरण एवं जमा अर्थदण्ड की जानकारी खनिज विभाग द्वारा दी गई। खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक जिले में कोई भी भी माफिया स्तर का कोई अवैध कर्ता नहीं है फिर भी जिले में अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु व्यापक स्थल निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें विगत वर्षों्र में जिले के वैदमऊ एवं देवरीखुर्द ग्रामों में फर्शी पत्थर के खनन क्षेत्रों में 5 क्रेशर पत्थर के उत्खनि पट्टे अनियमित तरीके से स्वीकृत कराये जाना पाया गया है। जिनमें से 02 उत्खनिज पट्टे निरस्त किए जा चुके है जबकि शेष 03 में निरस्ती की कार्यवाही की जा रही है।