जिला प्रशासन और राजस्व अफसरों ने ली स्कूलों में कक्षाएं

जिला प्रशासन और राजस्व अफसरों ने ली स्कूलों में कक्षाएं


दतिया । जिला प्रशासन और राजस्व अफसरों ने ली स्कूलों में कक्षाएं। कलेक्टर रोहित सिंह समेत अन्य अफसर भी तय स्कूलों में पहुंचे, बोर्ड परीक्षार्थियों को पढ़ाया। कलेक्टर सिंह ने इकारा, उनाव स्कूलों में बच्चों को बताए गुर। तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने बड़ौनी हायर सेकंड्री विद्यालय में ली बच्चों की क्लास। तहसीलदार ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सरल तरीके बताए।