इंदौर में एक ही IMEI Number के निकले 528 मोबाइल

इंदौर में एक ही IMEI Number के निकले 528 मोबाइल


गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट





इंदौर। एक ही इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी (आईएमईआई) नंबर पर चल रहे मोबाइल में 528 डिफॉल्ट आईएमईआई के निकले। पुलिस ने 62 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। एसपी (मुख्यालय) सूरज वर्मा के अनुसार, आईजी विवेक शर्मा को सूचना मिली थी प्रदेश में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो चोरी, लूट और गुम मोबाइल की आईएमईआई बदल देता है। क्राइम ब्रांच ने संदेही आईएमईआई नंबर सर्च किए तो एक आईएमईआई के 528 मोबाइल की जानकारी मिली। मोबाइल कंपनियों को उनकी जानकारी भेजी और मोबाइल धारकों को बुलाया। पूछताछ में किसी ने लावारिस मिलना बताया तो किसी ने खरीदना स्वीकारा। एसपी के अनुसार, कुछ मोबाइल दुकानदार मात्र सौ-दो सौ रुपए में चोरी के मोबाइल की आईएमईआई बदल देते हैं। दरअसल हर मोबाइल कंपनी का एक डिफॉल्ट आईएमईआई नंबर होता है।


मोबाइल गुमने के बाद आरोपित पैटर्न लॉक खोलते वक्त फैक्टरी रिसेट करता है। इसके साथ ही मोबाइल डिफॉल्ट आईएमईआई पर चला जाता है। एसपी के अनुसार यह दंडनीय अपराध है। 25 अगस्त 2017 को केंद्र सरकार ने ‘मोबाइल युक्ति उपस्कर पहचान संख्या’ से छेड़छाड़ रोकने के लिए नियम भी बना दिया था। जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज रही है। केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) की मदद से इन मोबाइल को नेटवर्क से बाहर कराया जाएगा। इसके पहले भी इंदौर पुलिस ने सूचना के आधार पर ऐसे मोबाइल को खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया था। यह बात भी सामने आई है कि इन्हें मोबाइल चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया।