ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं से बच्चों में आता हैं निखार: राठखेड़ा
सिम्मी राठौर ने जीता प्रथम पुरूस्कार
शिवपुरी । शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की दृष्टि पीताम्बर क्लासेस द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 24 मार्च 2019 को किया गया था। जिसका समापन विजेता छात्र एवं छात्राओं को पुरूस्कार वितरण शिवपुरी होटल में किया गया। इस अवसर पर पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ाए बीआरसी अंगद सिंह तोमरए राजेन्द्र पिपलौदाए आयोजक श्रीनिवास धाकड़ए नरेश धाकड़ के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पीताम्बरा कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 11000 रूपए सिम्मी राठौर कन्या विद्यालय आदर्श नगर शिवपुरी ए द्वितीय पुरूस्कार देवेन्द्र रावत 5 हजार रूपए उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 तथा तृतीय पुरूस्कार 2500 रूपए सानिया खांन कन्या विद्यालय आदर्शनगर को मुख्य अतिथि प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र कल का भविष्य हैं। ज्ञानवर्धक प्रतियोगिओं से बच्चों की शिक्षा में निखार आता हैं। इसलिए सभी छात्र व छात्राओं से अपील करता हूं कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने का प्रयास करें। जिससे आप लोगों के ज्ञान में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी जो आपके भविष्य में काम ही आएगी। बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पीताम्बर कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता हैं। वहीं उनकी शिक्षा में भी निखार आता हैं। इस अवसर पर मंचासीन मण्प्रण् कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा ने भी छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हैं कि प्रतियोगिता में भाग लेने छात्राओं की वौद्धिक क्षमता बढ़ती हैं साथ ही आयोजक द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को दी जाने वाली पुरूस्कार स्वरूप धनराशि से ही मनोबल बढ़ता हैं।