चुनाव नहीं जीतूंगा तब तक नंगे पैर रहूंगा

चुनाव नहीं जीतूंगा तब तक नंगे पैर रहूंगा


20 साल बाद जीते तो पीसीसी चीफ ने बुधराम को पहनाई चप्पल


कोंडागांव । जिले के घोड़ागांव में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बुधराम ने वर्ष 2000 में सरपंच का चुनाव हारने के बाद प्रण लिया था कि चुनाव जीतने के बाद ही चप्पल पहनेंगे। 20 साल की मेहनत के बाद वे वे घोड़ागांव से जनपद सदस्य चुने गए। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने खुद बुधराम को चप्पल पहनाई और बधाई दी।