छात्रावास में प्रसव के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने गठित किया जांच दल, तीन विधायक शामिल

छात्रावास में प्रसव के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने गठित किया जांच दल, तीन विधायक शामिल


दंतेवाड़ा । पातररास कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा के प्रसव के मामले में अनियमितता की जांच के लिए विधायकों का एक दल गठित किया गया है। यह गठन भारतीय जनता पार्टी ने किया है। इसमें पार्टी के विधायक सौरभ सिंह, डमरूधर पूजारी, रजनीश सिंह व रंजना साहू शामिल होंगे। यह दल कन्या परिसर में छात्रा का प्रसव कराए जाने की घटना की जांच करेगा। जल्द ही दल में शामिल विधायक दंतेवाड़ा के इस छात्रावास का दौरा भी करेंगे। इस मामले में हॉस्टल अधीक्षिका हेमलता नाग सस्पेंड हो चुकी हैं। बीते जनवरी माह में यह मामला उजागर हुआ था। डिप्टी कलेक्टर व मामले की जांच अधिकारी प्रीति दुर्गम के अनुसार हॉस्टल में प्रसव की बात अधीक्षिका ने पूछताछ में दबाई। तब इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय ने कहा था- ऐसी घटना में कोई नई बात नहीं है, सुधार की आवश्यकता है।


अधीक्षिका हेमलता दो साल पहले कुआकोंडा कन्या आश्रम में थीं। वहां एक छात्रा की मौत नदी में डूबने से हुई थी। तब भी हेमलता सस्पेंड हुई और एफआईआर हुई थी। बहाल होते ही उसे 500 सीटर कन्या शिक्षा परिसर पातररास का जिम्मा मिल गया। इस मामले में डिलीवरी के बाद हालत बिगड़ने पर छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्टल स्टाफ के मुताबिक जन्मा शिशु मृत था।


अस्पताल प्रशासन ने भी स्वीकारा कि घर पर प्रसव होने के बाद एक युवती को भर्ती कराया गया था। छात्रावास की भृत्य श्यामबती ने बताया था कि सुबह 4 बजे मुझे हेमलता मैडम का फोन आया कि हॉस्टल आ जाओ। मुझे लगा किसी की तबीयत खराब है। मेरे पहुंचने तक प्रसव हो चुका था। शिशु की मौत हो गई थी। वहां हेमलता मैडम भी थीं। उन्होंने बाद में सबसे बोला- किसी को ये बताना नहीं।


Popular posts
कोरोना का मरकज / जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सुप्रीम कोर्ट से गुहार- तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज पर रोक लगाएं
Image
3 साल की मासूम से दूष्‍कर्म व हत्‍या के मामले में दोषी को फांसी
Image
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम का संदेश / मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
Image
तेलंगाना में कोरोना के 364 मामले / 7 दिन पहले सीएम केसीआर राज्य को कोरोनामुक्त घोषित करने की तैयारी में थे, अब लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने के पक्ष में
Image
 हरियाणा भाजपा ने बढ़ाया कदम, राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि दी
Image