भोपाल में कोरोना वायरस के एक ही परिवार के तीन संदिग्ध मिले
भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के एक ही परिवार के तीन संदिग्ध मिले हैं। उन्हें सोमवार को एम्स के मेडिसिन विभाग में बने अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी ने कुछ दिन पहले चीन की यात्रा की थी। सर्दी, जुकाम, गले में खरास व बुखार के लक्षण दिखने पर वह दिखाने के लिए एम्स पहुंचे थे। यहां उन्हें भर्ती कर जांच के लिए सुआब के सैंपल एनआईवी पुणे भेजे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों का कोई रिश्तेदार चीन में रहता है। यह तीनों लोग उसके बुलाने पर घूमने के लिए चीन गए थे।
इसके पहले बिजनेस के सिलसिले में तीन महीने पहले चीन जाने वाले एक व्यापारी को संदिग्ध मानकर एम्स में भर्ती किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। प्रदेश के अभी तक 21 लोगों को संदिग्ध माना गया है। इनमें नौ संदिग्ध वह हैं जो चाइना से विमान द्वारा दिल्ली लाए गए हैं। प्रदेश से भेजे गए सैंपलों में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। पांच संदिग्धों की रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है।
इसके पहले उज्जैन में चीन से लौटे एक युवक और उनकी मां को कोरोना वायरस के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं मिला। चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद खरगोन के दो छात्रों को भारत लाया गया है। उन्हें 14 दिन तक निगरानी के बाद ही घर भेजा जाएगा। छतरपुर में भी चीन से लौटे एक छात्र को जिला अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती करवाया गया था।