बाइक शोरूम में लगी भीषण आग

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग


40 से अधिक गाड़ियां पूरी तरह जल गईं





धमतरी । शहर के एक बाइक शोरूम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना में करीब 40 बाइक पूरी तरह जल गईं। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, शाॅर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।


फायर ब्रिगेड साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझा सकी आग


नगरीय थाना क्षेत्र में मोहन नहाटा का हर्ष मोटर के नाम से शाेरूम है। इसमें शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अचानक आग लग गई। देर रात सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका।


हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, शोरूम में रखी बाइक्स पूरी तरह जल चुकी थीं। बताया जा रहा है कि नई-पुरानी करीब 40 गाड़ियां जलीं हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है। फिलहाल नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है।