अनिल ने किशोर के गीतों को दी आवाज, झूमे श्रोता
ग्वालियर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया व्यापार मेला रंगमंच पर मंगलवार रात बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें अनिल श्रीवास्तव ने जहां किशोर कुमार के गीतों की जहां एक के बाद एक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं लाफ्टर कलाकार सुनील सांवरा ने देश-दुनिया की घटनाओं पर हास्य व्यंग्य कर लोगों को खूब हंसाया। गुड्डन तुमसे न हो पाएगा टीवी सीरियल की बहु सरस्वती ( रश्मि गुप्ता) ने जहां अपने पूरे मूड में डायलॉग सुनाए, वहीं उन्होंने धमाकेदार मेडले डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित किया।
आरंभ में मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मेला के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा व मेला संचालक मेहबूब भाई चेनवाले, आनंद मिश्रा ने मां सरस्वती की अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद के फॉर किशोर के नाम से मशहूर अनिल श्रीवास्तव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था…., ‘एक अजनबी हसीना से मुलाकात….., हमें तुमसे प्यार कितना….,ओ मेरे दिलके चैन….., चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना… आदि की एक के बाद एक जबरदस्त प्रस्तुति दी। आवाज किशोर कुमार से इतनी मेल खा रही थी कि आंख बंद करके सुनो तो फर्क करना मुश्किल कि किशोर दा नहीं कोई और गा रहा है।
लाफ्टर स्टार सुनील सांवरा ने रवि किशन और मनोज तिवारी की बहुत ही अच्छी मिमिक्री की।
अंदाज देखें-
रवि किशन की आवाज- मनोज बाबू दिल्ली की जनता आपको कुर्सी देना चाहती है।
मनोज तिवारी की आवाज- कुर्सी तो मेरे पास है
रवि किशन की आवाज- ये साधारण कुर्सी नहीं हैं, सीएम की कुर्सी है।
ये पंच देखें, मेरा दोस्त ने पूछा चायना वाले फिर आंख दिखा रहे हैं। मैंने कहा जितनी वे जागते में खोलते हैं, उतनी तो हमारी सोते में भी खुली रहती हैं। हमारे यहां बच्चे टमाटो सूप नहीं पीते वे चमकादड़ और सांप का सूप पी जाते हैं।