5 किलो की आईईडी के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार

5 किलो की आईईडी के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार


पुलिस कैम्प के पास मिला विस्फोटक


दंतेवाड़ा । जिले के चिकपाल इलाके में पुलिस कैम्प के खुलने के बाद लगातार माओवादी सुरक्षा बल को निशाना बनाने की साजिशें रच रहे हैं। शनिवार को इस इलाके से 5 किलो की आईईडी बरामद की गई। कटेकल्याण थाना के इस क्षेत्र में पुलिस की टीमें सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान यह विस्फोटक मिला। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।


संदिग्ध से पूछताछ जारी है। पुलिस को युवक के पास से 15 मीटर वायर,लाल चिंगरी नामक पुस्तक भी मिली है। चिकपाल सहित इसके आसपास क्षेत्रो में 26 जनवरी और ग्राम पंचायत के चुनाव को देखते हुए जवानों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद की जा रही है।