राजगढ़ कलेक्टर पर गिर सकती है गाज, DGP ने थप्पड़ मारने में पाया दोषी

राजगढ़ कलेक्टर पर गिर सकती है गाज, DGP ने थप्पड़ मारने में पाया दोषी





राजगढ़। राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. उनके ऊपर एक ASI को थप्पड़ मारने का आरोप सही पाया गया है. प्रदेश के DGP ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।


DGP वीके सिंह ने गृह विभाग को लिखा कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. सूत्रों की मुताबिक पुलिस चाहती तो इस मामले में सीधे कार्रवाई कर सकती थी लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा है. इसलिए इसकी जानकारी सरकार को दी गई है. शिकायत की जांच SDOP सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई थी जिसमें शिकायत सही पायी गई. यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी जिसके बाद DGP ने कार्रवाई के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा।


हालांकि इस पत्र के बाद IAS एसोसिएशन और IPS एसोसिएशन में मतभेद की बातें भी सामने आ रही हैं. IAS एसोससिएशन ने कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा भाजपा नेता को थप्पड़ मारने को सही ठहराया था और उनका बचाव किया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद एसोसिएशन के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।


क्या था मामला


राजगढ़ के ब्यावरा में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में हुई रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया था. इस मामले में जब कलेक्टर की आलोचना की गई तो IAS एसोसिएशन उनके पक्ष में खड़ा हो गया था और उनके उठाए कदम को सही ठहराया था. इसके कुछ दिनों बाद कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा एक पटवारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया. फिर ASI ने भी कलेक्टर द्वारा उसे थप्पड़ मारने की शिकायत SP से की थी. ASIऔर पटवारी को थप्पड़ मारने की घटना 19 जनवरी की थी।




Popular posts
कोरोना का मरकज / जमीयत उलेमा-ए-हिंद की सुप्रीम कोर्ट से गुहार- तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज पर रोक लगाएं
Image
3 साल की मासूम से दूष्‍कर्म व हत्‍या के मामले में दोषी को फांसी
Image
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम का संदेश / मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
Image
तेलंगाना में कोरोना के 364 मामले / 7 दिन पहले सीएम केसीआर राज्य को कोरोनामुक्त घोषित करने की तैयारी में थे, अब लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने के पक्ष में
Image
 हरियाणा भाजपा ने बढ़ाया कदम, राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि दी
Image